हैरानीः वन अग्नि रिपोर्ट में वन्यजीवों का जिक्र नही

देहरादून। प्रदेश में जंगल की आग की रोकथाम के लिए अधिकारियों की मैराथन बैठकों के बावजूद जंगल की आग थम नहीं रही है। शनिवार को 78 जगह जंगल धधके जिससे 106 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। गढ़वाल में 61 और कुमाऊं में आग की 13 घटनाएं हुई जबकि चार घटनाएं वन्य जीव क्षेत्र की हैं।
मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक आग की 1791 घटनाएं हुई हैं जिससे 2891 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। अब तक हुई आग की घटनाओं में पिथौरागढ़ जिले में एक महिला की मौत हुई है जबकि वन विभाग के नियमित एवं दैनिक छह कर्मचारी घायल हुए हैं।
जंगल की आग से वन्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में वन्य जीवों की हानि का एक भी मामला नहीं दर्शाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक जंगल की आग से 74 लाख से अधिक की आर्थिक क्षति हुई है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा के मुताबिक पिछले साल वनाग्नि दुर्घटना से 3927 हेक्टेयर जंगल को नुकसान हुआ जबकि तीन लोग घायल हुए थे। प्रदेश में अप्रैल महीने में आग की 1600 से अधिक घटनाएं हुई। इससे गढ़वाल और कुमाऊं दोनो मंडलों के वन क्षेत्रों में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। एक अप्रैल को जंगल में आग की 154 घटनाएं थी। जबकि 30 अप्रैल तक इनकी संख्या बढ़कर 1791 हो गई।

Next Post

शांतिकुंज में मनाया गया 600वां वृक्षारोपण समारोह, सीएम धामी ने वीडियो संदेश से दी बधाई

हरिद्वार। शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान माला की श्रृंखला में देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं 600वां रविवारीय वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे. विश्वविद्यालय आगमन पर सबसे पहले उन्होंने विश्वविद्यालय के नैसर्गिक एवं दिव्य […]

You May Like