टोरंटो की एक इमारत में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया

News Hindi Samachar
टोरंटो: टोरंटो उपनगर की एक इमारत में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के प्रमुख जेम्स मैकशीन ने कहा कि उनके एक अधिकारी ने ओंटारियो के वॉन में एक इमारत में संदिग्ध को मार गिराया। मैकशीन ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति को संदिग्ध ने गोली मार दी थी और वह अस्पताल में है । उम्मीद है कि वह बच जाएगा। मैकशीन ने कहा कि उनके पास इस बात की जानकारी नहीं है कि हमलावर इमारत में रहने वाला था या नहीं। ओंटारियो की विशेष जांच इकाई मामले की जांच कर रही है।
Next Post

गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालात में मृत मिले पर्यटकए जांच में जुटी पुलिस

देहरादून: प्रेमनगर में कंडोली में एक गेस्ट हाउस में सोमवार को एक पुरुष और महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। दोनों कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों रविवार दिन में देहरादून आए थे। सूचना […]

You May Like