टी20 वर्ल्ड कप 2024- भारत और कनाडा के बीच मुकाबला आज 

News Hindi Samachar

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी लीग मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है। भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल करते हुए सुपर-8 में जगह बना ली है। उसने पहले आयरलैंड, फिर पाकिस्तान और अमेरिका को पटका। ये तीनों मैच भारत ने न्यूयॉर्क में खेले थे लेकिन अब टीम इंडिया अगले मैच के लिए फ्लोरिडा में पहुंच चुकी है।

जीत की हैट्रिक के साथ सुपर-8 में जगह बनाने के बाद भारतीय टीम में आत्मविश्वास होगा। इस टीम की चिंता भी कम हुई होगी। ऐसे में कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम अगर कुछ बदलाव करती दिखे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

इस वर्ल्ड कप में पिचों पर ज्यादा फोकस रहा है। कारण ये है कि न्यूयॉर्क में जो मैच खेले गए वहां कि पिच गेंदबाजों की काफी मददगार थी। वहां बल्लेबाजों का रन बनाना बेहद मुश्किल था। 120 रनों का टारगेट भी उन पिचों पर काफी साबित हो रहा था। लेकिन अब मैच फ्लोरिडा में है। यहां की पिच कैसी होगी इस पर भी सभी का ध्यान होगा। फ्लोरिडा में पहले भी मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने जब पिछले साल वेस्टइंडीज का दौरा किया था तो यहां दो टी20 मैच भी खेले थे। यानी ये मैदान अंजान नहीं है।

यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं। इस बार हो सकता है कि कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करे। इसका कारण मौसम है। भारत ने दो टी20 मैच खेले थे वहां स्कोर अच्छा गया था। यानी यहां एक बार फिर अगर बल्लेबाज हावी दिखें तो हैरानी नहीं होगी लेकिन ये तय है कि पिच धीमी होगी। बारिश की भी संभावना है और ऐसा होता है तो फिर एक लो स्कोरिंग मैच भी देखने को मिल सकता है।

भारत ने इस मैदान पर कुल 8 टी20 मैच खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया को पांच में जीत मिली है। वहीं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सभी की नजरें टीम इंडिया के बल्लेबाजो पर होंगी। सुपर-8 से पहले न्यूयॉर्क की पिच पर मिली परेशानियों को पीछे छोड़ बल्लेबाज इस पिच पर खेल अपना आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं।

Next Post

मानसखण्ड की तरह केदारखण्ड मंदिर माला मिशन भी बनायें- महाराज

महासू देवता मन्दिर के विकास हेतु 111.00 करोड़ के कार्य प्रस्तावित, illumination और facade lighting के लिए 94.36 लाख स्वीकृत टिहरी झील विकास हेतु 601.204.00 करोड मंजूर देहरादून। राज्य में चिन्हित पौराणिक मंदिरों को विकसित करने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन की तरह केदारखण्ड मंदिर माला मिशन भी बनाया […]

You May Like