शिक्षक दो सालों से छात्रा से कर रहा था दुष्कर्म, गिरफ्तार

News Hindi Samachar

नैनीताल: नैनीताल जनपद के कालाढूंगी में एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके शिक्षक द्वारा लंबे समय से संबंध बनाने व दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो सहित अन्य संबधित घाटाओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं। साथ ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

कालाढूंगी के थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि 40 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक गोविंद सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी विदटामपुर कालाढूंगी पर आरोप लगा है कि वह 17 वर्षीय पीड़िता का दो सालों से शारीरिक उत्पीड़न कर रहा है। उसने उससे शारीरिक संबंध भी बनाए और उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी खींच लिए। अब वह किशोरी पर इन अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बना रहा था। आरोपित अविवाहित भी बताया गया है।

Next Post

मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मसूरी में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखण्ड राज्य […]

You May Like