टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह ने किया नामांकन

News Hindi Samachar

रोड़ शो में भाजपा ने दिखाई राजनीतिक ताकत

बॉबी पंवार को मिल रहा संगठनों का समर्थन

देहरादून। टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में रोड शो भी निकाला गया। भाजपा महानगर कार्यालय, पलटन बाजार, धामावाला, राजा रोड से गांधी रोड़ तक आयोजित रोड शो में हजारों की संख्या में टिहरी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की।

मुख्यमंत्री ने जनता से टिहरी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज लक्ष्मी शाह को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजान दास एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

इस सीट पर बॉबी पंवार भी भारी जनसमर्थन के बीच टिहरी लोकसभा से पर्चा दाखिल कर चुके हैं। बॉबी पंवार को कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है। भर्ती घोटाले को लेकर बॉबी पंवार ने आंदोलन किया था।

Next Post

भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में किया बदलाव, जानें क्या मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव कर कस्टमर्स को बड़ी राहत दी है। क्रेडिट कार्ड धारक अब अपनी सुविधा के अनुसार कार्ड के बिलिंग साइकल को एक से अधिक बार बदल सकते हैं। पहले बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान सिर्फ एक बार […]

You May Like