मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
देहरादून: मुख्यमंत्री और केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ.संजीव कुमार बालियान ने बुधवार को 60 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
बुधवार को हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में पशुपालन विभाग की ओर से उत्तराखंड राज्य में 60 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई गोट वैली नाबार्ड (आरआईडीएफ) राष्ट्रीय गोकुल मिशन एवं एनसीडीसी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी और पशुपालन डेयरी, मत्स्य मंत्री सौरव बहुगुणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को रुद्राक्ष का पौधा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पशुपालन और कृषि दोनों विभाग आपस में जुड़े हुए विभाग हैं। जहां एक ओर कृषि घास, चारा, फसलों और चारा वृक्ष के रूप में पशुधन के लिए भोजन उपलब्ध कराती है। वहीं दूसरी और पशुओं से प्राप्त गोबर खाद से कृषि के लिए पोषक तत्व मिलते हैं।
मंत्री जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में 40 फीसद जैविक खेती हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राकृतिक खेती पर विशेष फोकस कर रहे हैं वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
मंत्री जोशी ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि और पशुपालन विभाग शीघ्र ही एक साथ मिलकर एक योजना बनाई जाएगी। दोनों विभाग के आपसी समन्वय के साथ कार्य कर पलायन को रोकने में मददगार साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की भी आजीविका बढ़ेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष प. राजेंद्र अन्थवाल, सचिव बी. वी आरसी पुरुषोत्तम, सचिव मीनाक्षी सुंदरम, विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित कई लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.