उत्तराखण्ड का जांबाज जम्मू-कश्मीर में शहीद

News Hindi Samachar

हवलदार सते सिंह पेट्रोलिंग के दौरान हुए शहीद

देहरादून। ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हवलदार सते सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए। सेवा के अधिकारियों द्वारा बलिदानी के परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना दी गई। बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में अठुरवाला निवासी हवलदार सते सिंह बिष्ट (42) पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह बिष्ट बलिदान हो गए। वह मूल रूप से ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे। वर्तमान में वो पिछले सात साल से अठुरवाला में रह रहे थे।

वहीं बताया जा रहा है कि आज शाम देहरादून एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर के माध्यम से उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा। और कल ऋषिकेश में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हवलदार सते सिंह के परिवार में उनकी पत्नी संगीता (42) पुत्री स्वाति बिष्ट, महक बिष्ट और पुत्र अयान बिष्ट हैं। बलिदानी के परिवार में दो बहन और एक भाई है।

Next Post

जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का ट्रेलर हुआ रिलीज, सामने आया अभिनेता का धांसू अवतार

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनका नाम भले ही इंडस्ट्री के बड़े सितारों में शुमार नहीं हुआ, लेकिन वह अपने दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे।पिछली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में दिखे जॉन की अगली फिल्म […]

You May Like