देर रात खाई में गिरा वाहन चालक की मौत

उत्तरकाशी। देर रात लगभग दो बजे कल्याणी के सिल्लाधार के पास एक वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात लगभग दो बजे एक वाहन बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मृतक की पहचान जसवंत सिंह के रूप में हुई है.। मृतक जसवंत बड़कोट से उत्तरकाशी के लिए जा रहा था। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर ब्रह्मखाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक का पता जसवंत सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी गोल बनाल उत्तरकाशी बताया जा रहा है।

Next Post

तेज रफतार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाईक सवार गंभीर घायल

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हरीलोक तिराहे पर हरियाणा की ओर से आ रही कार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में […]

You May Like