नशे के आदि दामाद ने ससुराल में   रेता खुद का गला

हल्द्वानी। नशे के आदि के दामाद ने ससुराल में ब्लेड से खुद का ही गला रेत लिया । गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मलिक का बगीचा बनभूलपुरा निवासी एक युवती का निकाह कुछ समय पहले टांडा बादली निवासी रिजवान पुत्र मोहम्मद उमर के साथ हुआ था। निकाह के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद महिला अपने मायके में आकर रहने लगी। तीन दिन पहले रिजवान टांडा बादली से अपने ससुराल आया।बुधवार को उसे बेस अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। बृहस्पतिवार की सुबह रिजवान ने अपना गला रेत दिया। लहूलुहान होने पर स्वजन उसे इलाज के लिए डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ के मुताबिक गला रेतने वाला युवक मानसिक रोगी है। मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।हल्द्वानी में महिला के गले से मंगलसूत्र लेकर फरार हुए चेन स्नेचर को मुखानी पुलिस ने सात घंटे के भीतर पकड़ लिया। आरोपित ने कर्ज होने पर स्नेचिंग की बात स्वीकारी। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि 17 मई को प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी महेंद्र सिंह भंडारी की पत्नी जानकी भंडारी मंडी बाइपास तिराहे की ओर गई थी। इस बीच बाइक सवार चेन स्नेचर उसके गले से मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया था।

 

Next Post

बंदरों का आतंकःमहिला के बाल खींचकर जमीन पर पटका

बागेश्वर। नगरपालिका क्षेत्र की रहने वाली एक महिला पर गुरुवार को बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बाल खींचकर उसे जमीन पर पटक दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। पीड़िता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। नगर पालिका के […]

You May Like