तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

News Hindi Samachar

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर तमंचे के बल पर युवती के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी पंतनगर सिडकुल स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। वहीं पर पीड़िता के साथ प्रशांत उर्फ धनन्जय, निवासी का फुलसूंगा रूद्रपुर भी काम करता है।

एक दिन जब पीड़िता घर पर अकेली थी, तभी प्रशांत उसके घर में जबदस्ती घुस गया। जिसके बाद आरोपी ने तमंचे के बल पर उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना ली।

जिसके बाद आरोपी बार-बार युवती को जबरन शरीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था।सीओ अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, मामले की तफ्तीश की जा रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाही की जाएगी।

Next Post

प्रदेश अध्यक्ष को निष्कासित करे भाजपाः एनएसयूआई

एनएसयूआई ने यमुना कॉलोनी तो यूथ कांग्रेस ने महिला आयोग का घेराव किया देहरादून:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव विकास नेगी के नेतृत्व में यमुना कॉलोनी स्थित प्रदेश अध्यक्ष […]

You May Like