नवागत पुलिस अधीक्षक बोले, कम्युनिटी पुलिसिंग मेरी प्राथमिकता

News Hindi Samachar
बागेश्वर: जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग पर कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे। अपराध रोकने के लिए नियमित चेकिंग के साथ गश्त भी बढाई जाएगी। नवागत पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने कहा कि बिना नम्बर के वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बागेश्वर जिले में कप्तान का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिले में अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण ओवर स्पीड और बिना हेलमेट है। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट वाहनों पर कड़ी कार्रवाई अमल पर लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को जोड़कर कार्य किया जाएगा। पुलिस प्रशासन व आम जन को साथ लेकर जहां अपराध कम होंगे वही पुलिस का जनता से सीधा जुड़ाव भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन सीज की कार्रवाई कर उनके अभिभावकों का चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर पैनी नजर रखी जायेगी। इसके लिए साइबर सेल एवं एसओजी को मजबूत किया जाएगा।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी से रं कल्याण संस्था के प्रतिनिधियों ने की भेंट

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को सचिवालय में रं कल्याण संस्था के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने जनपद पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला के सीमांत एंव संवेदनशील क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई विभिन्न समस्याओं के समाधान […]

You May Like