गमछे का फंदा बनाकर व्यक्ति ने लगाई फांसी

News Hindi Samachar

रूद्रपुर। जिले के बाजपुर में एक व्यक्ति ने आम के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सुबह उसका शव दिखने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गुरुवार सुबह बाजपुर के एनएनटोपा गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ पर गमछे से लटका शव दिखने पर हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की शिनाख्त गांव के ही सब्जी बिक्रेता कालीचरण (45) पुत्र लाल सिंह में रूप में हुई। सूचना से उसके स्वजनों में कोहराम मच गया।घटना की जानकारी से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही कस्बा इंचार्ज भगवान गिरी गोस्वामी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान स्वजनों से आवश्यक पूछताछ भी की गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था। पुलिस के अनुसार कालीचरण मूल रूप से कोठे खुदागंज कटरा शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वर्तमान समय में वह प्रतिष्ठित कारोबारी मदन लाल जिंदल पुत्र जगन्नाथ जिंदल के कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर में परिवार सहित रहता था। सब्जी का ठेला लगाकर परिवार की गुजरबसर कर रहा था। कालीचरण को छह बच्चे हैं। जिनेमें पांच बेटियां और एक बेटा है।

Next Post

ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारीः 5 मेडिकल स्टोर और एक क्लीनिक सील

हरिद्वार। लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने विजिलेंस टीम के साथ पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा, घिसअपुरा, एकड़ कला, सराय, ज्वालापुर के मेडिकल स्टोर और क्लीनिक में छापेमारी की। इस दौरान भारी अनियमितता और एक्सपायरी डेट की दवा बेचने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने पांच मेडिकल स्टोर और एक […]

You May Like