आधी रात ड्यूटी से घर लौट रहे युवक को लुटेरों ने बनाया अपना शिकार, गिरफ्तार

News Hindi Samachar

हल्द्वानी: आधी रात ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक को लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया, लेकिन पुलिस से नहीं बच सके। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों लुटेरों को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। देवला मल्ला गौलापार निवासी मोहित मेहता पुत्र जीवन सिंह मेहता हल्द्वानी में नौकरी करता है।

बताया जाता है कि बीती 20 सितंबर रात तकरीबन दो बजे मोहित ड्यूटी से घर वापस लौट रहा था। वह अभी हल्द्वानी-चोरगलिया रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा था कि तभी दो लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि मोहित कुछ समझ पाता, लुटेरों उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

आनन-फानन में मोहित ने इसकी सूचना बनभूलपुरा पुलिस को दी और केस दर्ज कराया। रात ही तलाश में जुटी में बनभूलपुरा पुलिस ने 24 घंटे गुजरने से पहले दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम इंद्रानगर ठोकर बड़ी रोड वार्ड 33 निवासी फरीद पुत्र सगीर अहमद और इंद्रानगर ठोकर चैनलगेट वार्ड 31 निवासी नदीम पुत्र अनीस को इंद्रानगर ठोकर के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया। टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कां.महेंद्र कुमार, सुनील कुमार थे।

Next Post

इंग्लैंड को 40 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे इंडिया लीजेंड्स

देहरादून: इंडिया लीजेंड्स ने कप्तान सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर यहां के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंडिया लीजेंड्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम […]

You May Like