मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

News Hindi Samachar

हरिद्वार: देर रात्रि माधोपुर गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने एक घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत किया।

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सुबह माधोपुर हजरतपुर गांव के काफी संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि गांव के ही मुकेश नाम का युवक अवैध शराब और सट्टे का कारोबार करता है और पुलिस उसे संरक्षण देती है। लोगों का आरोप है कि मुकेश की शिकायत जाति नाम के एक युवक ने कर दी थी जिस पर पुलिस की ओर से जाति के ऊपर ही झूठे मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। बताया जा रहा है कि मुकेश और जाति के बीच पहले से रंजिश चली आ रही है।

बुधवार शाम जाति का छोटा भाई गांव में किसी दुकान से सामान लेने गया था तभी उसकी मुकेश के छोटे भाई से कहासुनी हो गई। मामला गाली गलौज से मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान दोनों पक्षों के काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए।

परिजन घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ ही झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराया। घायलों में 13 वर्षीय नीतिल , 23 वर्षीय पंकित, 21 वर्षीय सागर, 20 वर्षीय सोनित , 62 वर्षीय काला , 65 वर्षीय महावीर , 37 वर्षीय सुरेंद्र , 50 वर्ष धर्मेंद्र , 27 वर्षीय सत्यवान , 45 वर्षीय बबली और 35 वर्षीय सुरेसो शामिल हैं।

गंग नहर थाना प्रभारी ऐश्वर्य पाल का कहना है कि समय-समय पर मुकेश नाम का व्यक्ति पुलिस को क्षेत्र में होने वाली घटनाओं से अवगत कराता रहता था। जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई है।अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग के लिये राज्य की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड […]

You May Like