लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में किया मंत्रमुग्ध

News Hindi Samachar
नई दिल्ली। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने उत्तराखण्ड के पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं वेशभूषा का प्रदर्शन दल द्वारा किया गया।
इस वर्ष लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी राज्यों के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया। उत्तराखण्ड स्थानिक आयुक्त कार्यालय, नई दिल्ली के तत्वाधान में दिल्ली में निवास कर रहे उत्तराखण्डवासियों को लाल किला में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। जिसमें 20 प्रवासी उत्तराखण्डवासियों के दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित एवं प्रफुल्लित महसूस कर रहे है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी शिव गुप्ता एवं कमल किशोर, सूचना विभाग, उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान की अध्यक्षा  संयोगिता ध्यानी ने दल का नेतृत्व किया जिसमें रिया शर्मा, गीता नेगी, अंजू भण्डारी, सुमित्रा, पूर्णिमा पोखरियाल, बीना ढौंडियाल,  किरण,  मंजू भट्ट,  दीनदयाल,  धर्मेंद्र प्रसाद,  भरत सिंह बिष्ट,  रामपाल आदि उपस्थित रहे।
Next Post

15 दिन से बन्द चल रहे केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिर से शुरू हुई तीर्थयात्रा

31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग हो गया था बंद आपदा से 29 जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था 19 किलोमीटर पैदल मार्ग केदारनाथ धाम पहुंचे यूपी, गुजरात और हरियाणा के तीर्थयात्री 260 मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद बनाया गया पैदल मार्ग रुद्रप्रयाग। बीते 15 दिन से बन्द […]

You May Like