चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी

News Hindi Samachar
हरिद्वार: ज्वालापुर की दुर्गा विहार कॉलोनी में चोरों ने एक घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व 15 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। परिवार सोता रह गया और चोर जेवर नकदी समेट कर फरार हो गए। नीद खुलने पर घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर में सराय क्षेत्र की दुर्गा विहार कॉलोनी निवासी अजय प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार सहित घर में सोया हुआ था। तभी चोरों ने अलमारी से तीन अंगूठियां, चार जोड़ी कुंडल, चार जोड़ी पायजेब, बच्चों के दो जोड़ी पायजेब, गले के दो पेन्डल व 15 हजार की नकदी चोरी कर ली। परिवार के जागने पर सामान बिखरा मिला। तब चोरी का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोरों का हुलिया जानने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Next Post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ.अम्बेडकर और इन्द्रमणि बड़ोनी को किया याद

देहरादून: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के सेनानियों को स्मरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को महेंद्र भट्ट ने घंटाघर स्थित राज्य आंदोलनकारी इंद्रमणि बड़ोनी और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा कि राज्य आंदोलन में […]

You May Like