ट्रैक्टर ट्राली को डीसीएम ने मारी टक्कर, चालक की मौत

हरिद्वार: डीसीएम चालक ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौका पाकर डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर ढंढेरा निवासी नेत्रपाल ईंटों से भरी ट्रैक्टर को लेकर हाइवे से जा रहा था, जैसे ही वह नगला इमरती ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक डीसीएम चालक ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।

मौका पाकर डीसीएम चालक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया, तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कोतवाली भिजवाया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

Next Post

विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया

देहरादून: विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने बुधवार को सूचना निदेशालय में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि सीमान्त जनपदों के लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाए। समाज के […]

You May Like