चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार

News Hindi Samachar

हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र की सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने क्षेत्र से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई मोटर और लोहे की तीन प्लेटें भी बरामद की हैं। गिरफ्तार दोनों चोरों के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार चोरों के नाम हसीन और प्रदीप हैं। दोनों ने मिलकर बीती 4 नवंबर को श्री सीमेंट फैक्टरी के सामने पेट्रोल पंप से लोहे की प्लेट चोरी की थी। सितंबर के महीने में ही ट्यूबवेल से पानी की मोटर और पंखे पर भी हाथ साफ कर दिया था। गिरफ्तार दोनों चोर चोरी का माल आम के एक बाग में दबाकर बेचने की फिराक में थे। उससे पहले ही दोनों चोर सुल्तानपुर चौकी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।

गिरफ्तार चोरों ने पूर्व में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Next Post

बद्रीनाथ धाम में जोरदार हिमपात, निचले इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी शुरू

देहरादून: बद्रीनाथ धाम में एकबार फिर मौसम ने करवट बदली है। जोरदार हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। बद्रीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात्रि से मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया, सुबह होते बद्रीनाथ धाम सहित नीती- माणा घाटियों में भी हिमपात शुरू […]

You May Like