तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत

News Hindi Samachar

मासूमों को घर के आंगन से उठा ले गया तेंदुआ

नानकमत्ता। कुमाऊं में वन्यजीवों का आतंक थम नहीं रहा है। तेंदुओं के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई। ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज के प्लाट संख्या चार के समीप ग्राम बिचवा भूड़ निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा खेती-बाड़ी करते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे उनका 11 वर्षीय बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घर के आंगन में खेल रहा था। तभी गन्ने के खेत से निकला तेंदुआ गोपी की गर्दन पकड़कर खींच ले गया। माता-पिता और परिजनों के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े। इस पर तेंदुआ जंगल में भाग गया। गंभीर रूप से घायल गोपी को सितारगंज उपजिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरी घटना में धरमघर वन रेंज के औलानी गांव में दादी के साथ आंगन में बैठी दो वर्ष की मासूम को गुलदार उठाकर ले गया। पास में ही घास काट रही महिलाओं ने हो-हल्ला मचाया तो वह घर के पीछे मासूम के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। उसके बाद से गुलदार गांव के आसपास गुर्रा रहा है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद प्रशासन वन विभाग, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

Next Post

अयोध्याधाम में दो किलोमीटर तक नजर आएगी दीपोत्सव की आभा, श्रीराम के स्वागत में जुटा शासन-प्रशासन

रामपथ से लेकर धर्मपथ तक की जा रही भव्य लाइटिंग  अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कदम-कदम पर रामायण युग का होगा अहसास  अयोध्या। दीपोत्सव के लिए अयोध्या को सजाने का काम तेज कर दिया गया है। अयोध्याधाम में दो किलोमीटर तक दीपोत्सव की आभा बिखरती नजर आएगी। रामपथ से लेकर धर्मपथ […]

You May Like