जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर देर रात हुए हादसे में दो मजदूर की मौत

देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के दूसरे फेज के कार्य के दौरान दो मजदूर डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में घायल दोनों मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात 2.45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के दूसरे फेज के निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान रात के समय एक डंपर पीछे की ओर बैक हो रहा था कि तभी किनारे बैठे दो मजदूरों के पैर पर अचानक डंपर चढ़ गया। हादसे में घायल मनोज यादव (31) पुत्र ज्ञानेश्वर यादव निवासी मधेपुरा, बिहार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि दूसरे मजदूर छोटे लाल यादव (25) पुत्र चंद्रेश्वर यादव, सहरसा, बिहार को गंभीर हालत में हिमालयन असपताल में भर्ती कराया गया, यहां उपचार के दौरान मनोज ने भी दम तोड़ दिया है। जौलीग्रांट चौकी प्रभारी मुकेश डिमरी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे।

 

Next Post

यमुनोत्री हाईवे पर रात को वाहनों की आवाजाही पर रोक

उत्तरकाशी। रात के समय तीर्थयात्रियों के वाहनों के आवागमन को लेकर नियम सख्त किए जा रहे हैं। रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरियर की व्यवस्था बनाई गई है,जिससे रात के समय तीर्थयात्रियों के वाहनों का संचालन रोका जा सके। यह निर्णय […]

You May Like