दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

News Hindi Samachar
हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों से करीब 18 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत दो लाख रुपए आंकी जा रही है। जिसे तस्कर हरिद्वार में बेचने आए थे। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पथरी क्षेत्र का रहने वाला इसरार और भोगपुर लक्सर क्षेत्र का रहने वाला अंकुर सिडकुल क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने आने वाले हैं। इससे पहले भी इनके आने की कई बार सूचना मिली, लेकिन दोनों पुलिस को गच्चा दे गए। रविवार सुबह सूचना के आधार पर इलाके में पुलिस को लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। उनके पास से पुलिस ने करीब 18 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वो स्मैक सप्लाई करने सिडकुल में आया करते थे। अब उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जिन्हें स्मैक सप्लाई की जाती थी।
Next Post

भूपेंद्र पटेल आज फिर संभालेंगे गुजरात की कमान

अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार देरशाम अहमदाबाद में रोड शो करके जनता का आभार व्यक्त किया। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने 156 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया है। जिन सड़कों से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजरा, वहां […]

You May Like