यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : पंतनगर यूनिवर्सिटी में सेवानिवृत अधिकारी गिरफ्तार

News Hindi Samachar

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक में पंतनगर यूनिवर्सिटी में सेवानिवृत अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 23 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी पुलिस के रडार पर कई अन्य भी हैं।

परीक्षा लीक मामले में जांच पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी तक पहुंची। असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी को पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित वर्तमान में कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में रहता है।

उपरोक्त आरोपित वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा व यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य के लिए लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगो से जुड़ा था। जहां से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को दिए गए, जिसकी एवज में अस्सी लाख रुपये मिले थे। पूछताछ उपरांत महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही हैं। भविष्य में और लोगों की गिरफ्तारी संभव है।

Next Post

33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप, खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री धामी

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री ने 33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप में पहुंचकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि […]

You May Like