भतीजी को भगा ले गया चाचा

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में एक कलियुगी चाचा अपनी ही भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी की मां ने कनखल थाने में आरोपित चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जगजीतपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि उत्तर प्रदेश के बड़ौत जिला बागपत निवासी उसका देवर गौरव पिछले डेढ़ माह से उनके साथ रह रहा था। महिला का आरोप है कि 30 जून की रात वह उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। महिला ने पहले तो अपने स्तर पर बेटी को तलाश किया। जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दी। कनखल थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित व किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों को ढूंढ कर लिया जाएगा।

Next Post

कार खाई में गिरी, दो लोग घायल

देहरादून: मसूरी मॉडर्न स्कूल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार दो लोग घायल हो गए। मसूरी कंपनी गार्डन से डंसर्विक कोर्ट की ओर जा रही कार चढ़ाई पर ब्रेक ना लगने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में […]

You May Like