उक्रांद ने राज्य में धारा 371 के अंतर्गत सशक्त एवम प्रभावी भू- क़ानून लागू करने हेतु एक दिवसीय धरने का आयोजन किया

News Hindi Samachar

देहरादून।उक्रांद ने राज्य में धारा 371 के अंतर्गत सशक्त एवम प्रभावी भू- क़ानून लागू करने हेतु एक दिवसीय धरने का आयोजन किया । राज्य में धारा 371 लागू करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाने हेतु जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया ।

धरने पर मौजूद वरिष्ठ नेता श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार संरक्षक ने कहां कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण का इतिहास किसी से छुपा नहीं है कई उत्तराखंड युवाओं और महिलाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस राज्य का निर्माण कराया एवं यहां की जनता ने अनेकों कष्ट राज्य आंदोलन के दौरान झेले राज्य आंदोलन की पीड़ा के घाव आज भी हरे हैं ।ऐसे अपमान को भुलाया नहीं जा सकता किंतु राज्य बनने के लिए जो कुर्बानी उत्तराखंड के वासियों ने दी उसका उद्देश्य आज धूमिल हो गया है ।राज्य बनने के उत्तराखंड राज्य का नियोजन एवं नीतियां राज्य आंदोलनकारी भावनाओं के अनुरूप नहीं बन पाई हैं आज भी हम विकास से कोसों दूर हैं उत्तराखंड के मूल निवासी यहां की प्राकृतिक संसाधनों से भी दूर हो गए हैं जिन पर उनका हक था उसको भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य में कई प्रकार की माफिया सक्रिय हो गए हैं भू माफियाओं ने तो यहां के जंगल कृषि और नजूल भूमि पर कब्जा कर लिया है। धरने का संचालन कर रही कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि बाहर से आए व्यक्तियों ने उत्तराखंड को अपनी शरण स्थली और ऐसगाह बना दिया है इस को तत्काल प्रभाव से रोका जाना आवश्यक है राज्य में अनुच्छेद 371 लागू करना आवश्यक हो गया है। राज्य सरकार प्रस्ताव बनाकर अनुच्छेद 371 में प्रावधान कराए की राज्य के शिक्षा रोजगार एवं भूमि पर केवल उत्तराखंड के वासियों का अधिकार हो तत्काल बाहरी व्यक्तियों का भूमि क्रय- विक्रय प्रतिबंध किया जाए।

दल के सम्मानित साथी धरने पर दल के संरक्षक पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी , एपी जुयाल, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, दीपक मधवाल, मीनाक्षी सिंह,राजेंद्र बिष्ट, गणेश काला , अभिषेक बहुगुणा ,सुरेश आर्य , राजेंद्र प्रधान,अशोक नेगी, जितेंद्र कुमार, सुनील ध्यानी, शकुंतला रावत, जॉली, वरुण शर्मा, नरेशचंद बड़ूनी, सुलोचना ईस्टवाल, विरेंदर रावत, सविता देवी, सुमित डंगवाल आदि उपस्थित थे।

Next Post

जिला स्वास्थ्य समितियों की नियमित बैठक करने के निर्देश

देहरादून।स्वास्थ्य विभाग प्रदेशभर में 600 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा। जिसके तहत पर्वतीय विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 एवं मैदानी विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 शिविरों का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन क्षेत्रीय विधायकों की अध्यक्षता में किया जायेगा। जिसकी व्यवस्था जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी को करनी होगी। प्रत्येक विधायक […]

You May Like