विजिलेंस ने रजिस्ट्रार कानूनगो को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

News Hindi Samachar

हल्द्वानी:  विजिलेंस की टीम ने तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उनसे काम करवाने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहे हैं। इस पर विजिलेंस की टीम ने अपना जाल बिछाकर शुक्रवार सुबह हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी विजलेंस प्रह्लाद मीणा ने बताया कि विजिलेंस टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Next Post

हर हाल में प्रधानमंत्रीआवास का घेराव करेगी कांग्रेस : हरीश रावत

देहरादून : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दे को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। रावत ने आज दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर हाल में आज देश के बुनियादी […]

You May Like