लवए नशा, लैंड और जेहाद की मुक्ति के लिए वसीम रिजवी करेंगे बदरीनाथ की यात्रा

News Hindi Samachar

हरिद्वार: जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी आगामी 14 अक्टूबर से हरकी पैड़ी से बद्रीनाथ की यात्रा करेंगे। यात्रा का उद्देश्य देश से लव, लैंड व नशा जेहाद से भारत को मुक्ति दिलाना व देश में समान कानून लागू करवाना है। यात्रा के संबंध में उन्होंने सुरक्षा मुहैय्या कराने की मुख्यमंत्री से मांग की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए जितेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि देश में लव जेहाद, नशा जेहाद, लैंड और जेहाद तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही देश में समान कानून लागू होना चाहिए। इन सबके लिए बद्रीनाथ जाकर भगवान से इन सबकी मुक्ति के लिए प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा 14 अक्टूबर को प्रातः साढ़े दस बजे प्रारम्भ होगी। यात्रा में नरेन्द्र मोदी सेना और अन्य सनातनी संगठनों के 50 से अधिक लोग शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भी लव जेहाद तेजी के साथ फैल रहा है। युवाओं को नशा परोसा जा रहा है। जिस कारण से युवा पीढ़ी भटक रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। जिस पर उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

Next Post

करवाचौथ : सजना है, मुझे सजना के लिए

ऋषिकेश: देशभर में पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं का करवाचौथ पर्व को लेकर बुधवार को तीर्थ नगरी के बाजार सुहागिनों से गुलजार रहे। इसके चलते पूरे दिन बाजारों में खरीदारी करने वाली महिलाओं की काफी भीड़ रही। तमाम महिलाओं ने करवा चौथ पर सजने-संवरने के काम […]

You May Like