रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को बस यात्रा में मिलेगी शत-प्रतिशत छूट

News Hindi Samachar
देहरादून: रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को यात्रा करने पर प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम संचालित बसों में शत प्रतिशत किराए में छूट दी जाएगी। यह शासनादेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभागीय सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने जारी किया है। गुरुवार 4 अगस्त को जारी शासनादेश के अनुसार गत वर्ष की भांति 2022 में रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने पर किराये में शत प्रतिशत छूट दिए जाने का निर्णय लिया है। शासनदेश में कहा गया है कि इस सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्यय भार की प्रति पूर्ति शासन द्वारा की जाएगी। यह पत्र प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को भेजा गया है और इसकी प्रतिलिपि परिवहन आयुक्त उत्तराखंड को भेजी गई है।
Next Post

किशोरी के अपहरण का आरोपित गिरफ्तार,अपहृता बरामद

हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री […]

You May Like