फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

News Hindi Samachar

गोपेश्वर: चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के हेलंग गांव में एक युवक ने घर में ही छत के पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। ग्राम प्रधान हेलंग आनंद सैलानी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेज दिया है।

मंगलवार को ग्राम प्रधान ग्राम हेलंग आनंद सैलानी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के देवल कुमार पुत्र रमेश लाल उम्र 30 वर्ष ने सोमवार की रात्रि के समय अपने कमरे में छत के पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस देवल कुमार के घर पहुंची तो उसका शव पलंग पर चित अवस्था में पड़ा था। पूछताछ पर परिजनों ने बताया कि रात्रि के समय घर में मृतक देवल कुमार अपने ऊपरी मंजिल के कमरे में था। उसकी बहन और मां नीचे के कमरे में थे। लगभग नौ बजे रात्रि जब मृतक की बहन खाना खाने के लिए उसे बुलाने गई तो कमरे में लाइट बंद थी। बहन टॉर्च लेकर आई तो देखा कि उसका भाई देवल कुमार फंदे से लटक रहा है।

घरवालों ने बताया कि मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था जो अपने मायके रविग्राम जोशीमठ में अपने सात वर्ष के पुत्र के साथ साल से रह रही है। देवल काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था।

Next Post

इटली के तुरिन शहर में योगाभ्यास संग गूंजी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना

रोम: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में योग से जुड़े आयोजन हुए हैं। ऐसे में इटली के तुरिन शहर की चर्चा जोरदार ढंग से हो रही है, जहां योगाभ्यास के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में होने वाली प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि. की […]

You May Like