निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर से करोड़ों का कैश बरामद, जांच में जुटा इनकम टैक्स

News Hindi Samachar

देहरादून: नेहरू कालोनी में एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर में लाखों रुपये का कैश बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने बरामद किया गया एक करोड़ 70 लाख रुपये का कैश जब्त कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की ओर से की जायेगी।

थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बाईपास चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल को फ्रेंड्स एनक्लेव स्थित एक घर में बड़ी मात्रा में नकदी रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर तलाशी ली तो आलमारी, बैग और एक दराज से कुल 1.70 करोड़ रुपये बरामद हुए।

नकदी अधिक होने के चलते गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। उस समय अकाउंटेंट अपने पिता और परिवार के साथ घर पर ही था। उसके पिता भी अकाउंटेंट हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र से नकदी के बारे में पूछताछ की तो दोनों ने अलग-अलग जवाब दिए। पिता का कहना था कि उन्होंने हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में मकान बेचा है और पैसा उसी का है। हालांकि, वह इसका कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

वहीं, पुत्र का कहना था कि वह जिस कंपनी में काम करता है, पैसा उसका है। ऐसे में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी। वहां पता चला कि अधिकांश अधिकारी बाहर हैं। इस पर पुलिस ने नकदी जब्त कर ली। अकाउंटेंट के पास नकदी कहां से आई, यह पता लगाने के लिए आयकर विभाग शनिवार से जांच शुरू करेगा।

Next Post

लॉटरी प्रणाली में धोखाधड़ी मिलने के बाद अमेरिका H-1B Visa पंजीकरण का आधुनिकीकरण करने के लिए तैयार

वाशिंगटन: अमेरिका की एक संघीय एजेंसी ने एच-1बी पंजीकरण प्रक्रिया का आधुनिकीकरण करने की योजना बनाई है। एजेंसी ने यह फैसला कुछ कंपनियों की ओर से कम्प्यूटरीकृत लॉटरी प्रणाली में अपने कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए वीजा हासिल करने की संभावनाओं को बढ़ाने की कोशिश करने के बाद किया है। […]

You May Like