अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने की मुलाकात

News Hindi Samachar

देहरादूनः अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने मुलाकात की। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने एसीएस राधा रतूड़ी को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने बेरोजगार संघ से जुड़े सभी युवाओं को आश्वासन दिया किया कि राज्य सरकार एवं प्रशासन उनकी सभी समस्याओं के समाधान के हेतु गम्भीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं पर चल रहे मुकद्मों को वापस लेने के निर्देश दिए गए है, जिस पर जल्द ही विधिवत् कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी को आख्या हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

इस अवसर पर अपर सचिव कार्मिक अतर सिंह, उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, राम कंडवाल, सुरेश सिंह जी तथा नितिन दत्त उपस्थित थे।

Next Post

पूर्व सीएम हरीश रावत ने इन्वेस्टर्स समिट पर उठाये सवाल, बताया सरकारी धन का दुरुपयोग

देहरादून: सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत ने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैंI रावत ने समिट को सरकारी धन का दुरुपयोग बतायाI अपने एक बयान में उन्होंने मौजूदा सरकार पर कुशासन और कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए राज्य में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठायेI […]

You May Like