आपसी झगड़े में दंपती ने किया फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास

News Hindi Samachar

कोटद्वार: नगर क्षेत्र के शिवपुर निवासी एक दंपती ने आपसी झगड़े में फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया है। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया।  जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताया है। कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों के बयान दर्ज किए हैं।

एसआई मेराजुद्दीन ने बताया कि शिवपुर निवासी एक दंपती को परिजन गंभीर हालत में बुधवार को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों की शादी बीते अप्रैल में हुई थी। युवक आईटी इंजीनियर है और उसकी पत्नी ने एमएससी किया है।

फिलहाल वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इसी बात से उसका पति नाराज रहता है, जिसके चलते दोनों में आए दिन झगड़ा होता है। बुधवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ।

जिससे परेशान होकर महिला ने घर में रखा फिनायल पी लिया। इसे देखकर पति ने भी फिनायल पी लिया। दोनों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।

Next Post

देर रात दुकान में लगी भीषण आग, झुलसने से युवक की मौत

हल्द्वानी: हल्द्वानी क्षेत्रांर्तगत देर रात एक दुकान में लगी भीषण आग की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और युवक शव बाहर निकाला। पुलिस अब आग लगने के कारणों की […]

You May Like