इस तरह के कारनामे उत्तराखंड में क्षम्य नहीं : प्रेमचंद अग्रवाल

News Hindi Samachar

देहरादून:  जर्मनी से स्टडी टूर के बाद लौटे कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा भोगपुर स्थित रिजॉर्ट में कार्यरत युवती के साथ हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक बिटिया के साथ इस तरह की घटना दुखद और निंदनीय है। ऐसी घटनाएं हमारे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य व समाज में स्वीकार्य नहीं हैं।

डा. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस मामले में सख्त निर्णय के बाद आरोपितों का बच पाना मुश्किल है। साथ ही संबंधित व्यक्ति के रिसॉर्ट पर भी कार्रवाई की गई है, यह एक नजीर पेश करेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध का किसी भी व्यक्ति व समाज के लिए कोई क्षमा नहीं है और न ही स्वीकार योग्य है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार परिजनों के साथ है, बिटिया के परिजनों को न्याय मिलेगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

Next Post

केंद्रीय गृह ने बीएसएफ कैंप 'खगरा' किशनगंज का किया दौरा

नई दिल्ली: बिहार के अपने दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ उत्तर बंगाल बीएसएफ हेलीकॉप्टर द्वारा बिहार के किशनगंज जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) फ्रंटियर बीएसएफ के अंतर्गत सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ खगरा कैंप पहुंचे। बीएसएफ के महानिदेशक […]

You May Like