उत्तरकाशी में बादल फटा, गंगोत्री- यमुनोत्री हाइवे अवरुद्ध

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: शुक्रवार देर रात मूसलाधार बारिश के बीच पुरोला में बादल फटने से छाड़ा खड्ड और कमल नदी उफान पर है। खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कोर्ट रोड के भवन खतरे की जद में आ गए हैं। बड़कोट तहसील में गंगनानी के पास यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे से अट गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जलमग्न है। यहां के सभी बच्चे सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ और अग्निशमन की टीम को रात को ही यहां भेजा गया।

आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि इस समय पूरे जिले में बरसात हो रही है। उप तहसील धौन्तरी के ग्राम धौन्तरी में तीन आवासीय भवनों को क्षति हुई है। उत्तरकाशी-लम्गांव मोटर मार्ग धौन्तरी के पास बाधित है। जिले के 40 ग्रामीण मार्ग , गंगोत्री- यमुनोत्री हाइवे बंद अवरुद्ध है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड और गंगनानी के पास मलबा आने से बंद है। यहां गंगा-यमुना, कमल, टोसश नदी और गदेरे उफान पर हैं। तहसील पुरोला के छाडा खड्ड में पानी के सैलाब से कटाव हुआ है। इस कारण कुछ घरों को खतरा हो गया है। थाना पुरोला पुलिस की टीम यहां के लिए रवाना हुई है।

Next Post

जमेटो व स्वीगी के डिलवरी ब्वायज का होगा सत्यापन

देहरादून: डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना चैकी प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले जमेटो व स्वीगी के डिलवरी ब्वायज का सत्यापन करेगे तथा उसकी पृष्ट भूमि को भी खंगालेगे इसके साथ ही बैंकों के रिकवरी ब्वाज पर भी शिकंजा कसे जिससे की वह […]

You May Like