उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने यूपीपीएससी पीसीएस 2022 में चौथी रैंक हासिल की

News Hindi Samachar

देहरादून: यूपीपीएससी पीसीएस 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। जिसमें उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी टॉप 5 सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की है। आकांक्षा को पांचवें प्रयास में यूपीपीएससी में सफलता मिली है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के प्राप्त की।

आकांक्षा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, उन्हें मल्टीनेशनल कंपनी में भी जॉब ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने प्रशासनिक सेवा के जरिए समाज के लिए कुछ करने की सोची और आज डिप्टी कलेक्टर बनने जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार देर शाम घोषित किया। जिसमें देहरादून की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने चौथी रैंक हासिल की। आकांक्षा के पिता मोहित नगर निवासी नरेंद्र गुप्ता का टाइल्स का कारोबार है। आकांक्षा की प्रारम्भिक स्कूलिंग सेंट जूड स्कूल से हुई है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक इसके बाद उन्होंने डीआईटी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। बीटेक करने के बाद आकांक्षा को इंफोसिस में नौकरी का मौका मिला। लेकिन उन्होंने यूपीपीएससी की घर पर रहकर सेल्फ स्टडी शुरू की। आकांक्षा पिछले छह सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं। पांचवें प्रयास में उन्हें यूपीपीएससी में सफलता मिली।

Next Post

अतिक्रमण कर बन रही मजारों को लेकर धामी सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी

देहरादूनः उत्तराखंड में अतिक्रमण कर बन रही मजारों को लेकर प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। सरकार ने ऐसे अतिक्रमणों को खुद ही हटाने की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद प्रशासन की और से कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है राज्य सरकार की और से कराए […]

You May Like