उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

News Hindi Samachar

नैनीताल: हाईकोर्ट के तीन नए न्यायाधीश राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित व विवेक भारती शर्मा ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया है। इसी के साथ हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सहमति के बाद केंद्र सरकार के विशेष सचिव राजिंदर कश्यप ने बीती 27 अप्रैल को पत्र जारी कर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित व उच्च न्यायलय के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा को हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनाने पर सहमति प्रदान की थी।

शुक्रवार को तीनों नए न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने तीन नए न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद शर्मा, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने नए न्यायाधीशों से मुलाकात की। रजिस्ट्रार जरनल विवेक भारती शर्मा के न्यायाधीश नियुक्त  होने के बाद यह पद रिक्त हो गया था।

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार सिंघल को रजिस्ट्रार जरनल की जिम्मेदारी सौंपी है। न्यायालय में कुल 11 जजों के पद स्वीकृत  है। आज तीन नए न्यायाधीशों के आने के बाद यह संख्या आठ हो गई है।

इस दौरान महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, चीफ स्टैंडिंग काउंसिल चंद्रशेखर रावत, जीए गजेंद्र सिंह संधु, बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, महासचिव विकास बहुगुणा, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट आदि मौजूद रहे।

Next Post

कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन से अब और बढ़ गया धामी कैबिनेट में खालीपन

देहरादूनः कैबिनेट में पहले से ही तीन पद खाली चल रहे थे,लेकिन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट का खालीपन और ज्यादा बढ़ गया है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल की दूसरी पारी में जो मंत्रिमंडल बनाया, उसमें शुरुआत से […]

You May Like