एमपी विधानसभा का सत्र जारी, आधा दर्जन से ज्यादा विधायक सदन से रहे नदारत

News Hindi Samachar

भोपाल। मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र जारी है। सत्र के सातवें दिन सदन में विभिन्न मुदों पर चर्चा हुई। सदन में पेंशन बहाली, आरजीपीवी में भ्रष्टाचार सहित प्रथम बार के विधायकों को प्रश्न पूछने का मौका दिया गया। लेकिन आधा दर्जन माननीय विधायक सदन से नदारत रहे।

दरअसल सदन में आरजीपीवी में 170 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मामला उठा। 2 सदस्यीय कमेटी ने इस मामले की जांच की। जांच में नियमों को दरकिनार कर करोड़ों का भुगतान होना पाया गया। इसी के साथ ही त्ळटच् के अधिकारी सुरेश सिंह कुशवाह जांच में दोषी पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाही की अनुशंसा की गई।

वहीं विधानसभा में प्रथम बार के विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कहा प्रश्नकाल में प्रथम बार के विधायकों का अनुपस्थित रहना चिंता का विषय है। सदन में प्रथम बार के विधायकों को सवाल पूछने का मौका दिया गया था। हालांकि आधा दर्जन विधायक अपने सवाल पूछने के समय ही सदन से गायब रहे।

Next Post

संसदीय दल की बैठक में वंशवाद को लेकर पीएम का कड़ा संदेश, किसी के परिवारवालों को टिकट न मिलने की जिम्मेदारी मेरी

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते […]

You May Like