किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, रबी फसलों की समर्थन मूल्य में किया इजाफा

News Hindi Samachar

#प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार ने गेहूं की एमएसपी में 40 रुपए, जौ की एमएसपी में 35 रुपए, चना की एमएसपी में 130 रुपए और सरसों की एमएसपी में 400 रुपए का इजाफा हुआ। रबी फसलों की बढ़ी हुई कीमतें साल 2022-23 के लिए तय की गई है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 9 महीने से किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने रबी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें रबी फसलों की नई कीमतों को मंजूरी दी गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गेहूं की एमएसपी में 40 रुपए, जौ की एमएसपी में 35 रुपए, चना की एमएसपी में 130 रुपए और सरसों की एमएसपी में 400 रुपए का इजाफा हुआ। रबी फसलों की बढ़ी हुई कीमतें साल 2022-23 के लिए तय की गई है।

नई लिस्ट के मुताबिक गेहूं की एमएसपी 1,975 रुपए थी जो बढ़कर 2,015 रुपए हो गई। वहीं, चना की एमएसपी 3,004 रुपए प्रति क्विंटल, जौ की एमएसपी 1,635 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर दाल की एमएसपी 5,500 रुपए प्रति क्विंटल, सूर्यमुखी की एमएसपी 5,441 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों की एमएसपी 5,050 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है।

Next Post

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, लड़ सकती हैं विधानसभा का चुनाव

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चुनाव में कुछ महीनों का समय शेष हैं लेकिन राज्य की सियासी गर्मी काफी तेज है। सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी की तरफ से पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए राज्य प्रभारी के नामों की […]

You May Like