चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित

News Hindi Samachar
बीजिंग: चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए रविवार को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट केंद्र से एक सौर अन्वेषण उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। उन्नत अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला (एएसओ-एस) को लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट से सुबह सात बजकर 43 मिनट (बीजिंग समय) पर लॉन्च किया गया गया। प्रक्षेपण के बाद एएसओ-एस ने सफलतापूर्वक अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया। इससे पहले चीन के वैज्ञानिक कृत्रिम सूरज को विकसित करने दावा कर चुके हैं। चीन का दावा है कि ये ऐसा परमाणु फ्यूजन है, जो असली सूरज से कई गुना ज्यादा ऊर्जा देगा। चीन ने कहा था कि वह जल्द ही अपना न्यूक्लियर फ्यूजन एनर्जी स्टेशन तैयार करेगा।
Next Post

पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास, कुआलालंपुर में जीता अपना 25वां विश्व खिताब

नई दिल्ली: भारत के अग्रणी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व चैंपियनशिप के 150 अप बिलियर्ड्स फाइनल में हमवतन सौरव कोठारी को 4-0 से हराकर अपना 25वां विश्व खिताब जीता। आडवाणी ने बहुत पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने 149 ब्रेक के साथ पहला फ्रेम हासिल किया, […]

You May Like