जनता के हितों की रक्षा करना भाजपा सरकार की जिम्मेदारीः डॉ. हरक

News Hindi Samachar

कोटद्वार:  प्रदेश के वन एवं श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सोमवार को विवाहोपरान्त, प्रसुति प्रसुविधा, मरणोपरान्त व मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के लाखों रूपये के चेक बांटे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा करना उनकी सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इसे पूरा करने का पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना शुरू की गई है।

इस योजना के तहत असंगठित कर्मकारों को पेंशन दी जायेगी। उन्होंने असंगठित कर्मकारों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। वन मंत्री के कैंप कार्यालय में चेक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में श्रम विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया।

कोरोना काल में जहां लोग घरों में थे वहीं श्रम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में दिन-रात काम कर रहे थे। कोरोना काल में श्रम विभाग की ओर से प्रदेश में दो लाख पंजीकृत श्रमिकों के खाते में दो-दो हजार रूपये की धनराशि भेजी गई।

पौड़ी जिले में भी 33 हजार श्रमिकों के खाते में धनराशि भेज गई। जबकि ढाई लाख पंजीकृत श्रमिकों और 75 हजार गैर पंजीकृत श्रमिकों को राशन किट वितरित की गई। 40 हजार राशन की किट कोटद्वार विधानसभा में वितरित की गई।

श्रम मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत श्रमिकों को जोड़ा गया है। इस योजना के तहत श्रमिकों के उपचार की व्यवस्था की गई है।

श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विवाहोपरान्त रचना पत्नी शिवकुमार निवासी काशीरामपुर, लक्ष्मी देवी पत्नी कैलाश चन्द्र निवासी मानपुर, सीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह निवासी उदयरामपुर, दिनेश मोहन पत्नी वाचस्पति निवासी पटेल मार्ग, नसीमा पत्नी नन्दू काशीरामपुर, मिथेलस देवी पत्नी चैतराम बालागंज कलालघाटी, प्रसुति प्रसुविधा के तहत संगीता देवी पत्नी अजय कुमार निम्बूचैड़, मनोज पुत्र रामबहादुर गिवईस्रोत, मनीष रावत पुत्र वीरेन्द्र रतनपुर कुम्भीचैड़, मरणोपरान्त सुबोधनी पत्नी स्व. मनोज कुमार जौनपुर, ऊषा पत्नी स्व. छुटन आमपड़ाव, संतोषी देवी पत्नी स्व. राजेन्द्र सिंह शिवराजपुर, प्रमोद कुमार पति स्व. पूजा देवी सिम्मलचैड़, अंकुश पुत्र स्व. पप्पू सिंह गोविन्द नगर, शोभा देवी पत्नी स्व. हरीश सिंह जौनपुर, संतोषी पत्नी स्व. नरेन्द्र सिंह कठूड़ बड़ा, खुशनुदा पत्नी स्व. बाबुदीन लकड़ीपड़ाव को चेक वितरित किये।

इसके अलावा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लाभार्थियों को चेक वितरित किये। श्रम विभाग की ओर से लड़की के विवाहोपरान्त 51 हजार, प्रसुति प्रसुविधा के तहत 10 हजार और मरणोपरान्त पंजीकृत श्रमिक के परिजनों को दो लाख दस हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है।

कार्यक्रम में सहायक श्रम आयुक्त अरविन्द सैनी, उपजिलाधिकारी अर्पणा ढौंडियाल, लेबर इंस्पेक्टर वीपी जुयाल, वन मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी सीपी नैथानी, विकास माहेश्वरी, ममता थपलियाल, शशिबाला केष्टवाल, जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, अनीता वशिष्ठ आदि मौजूद थे।

Next Post

उत्तराखंड से आई देव डोलियां 25 अप्रैल को करेंगी कुंभ स्नानः गांववासी

कोटद्वार:  देव-डोलियों के स्नान की परंपरा बहुत प्राचीन और यह उत्तराखंड की महत्वपूर्ण विरासत है ।यह बात डोली स्नान आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत गांववासी ने कोटद्वार पत्रकार वार्ता में कही । उन्होंने बताया कि गढ़वाल से आई डोलियां 24 अप्रैल को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में रुकेंगी। राज्य […]

You May Like