जमीन कब्जाने का प्रयास

News Hindi Samachar

देहरादून। गुरु रोड निवासी सुधांशु अग्रवाल की अजबपुर कला स्थित जमीन पर दो लोगों पर अवैध कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपितों ने इस सम्पत्ति के किनारे बनाई गई बाऊण्ड्री तोड डाली है। विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित को धमकी दी है। सुधांशु अग्रवाल निवासी गुरु रोड ने पुलिस को बताया कि अजबपुर कला में उनका प्लॉट है। इसके किनारे उन्होंने बाऊण्ड्री की हुई है। आज उन्हें पता चला कि कोई उनके प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है और प्लॉट पर की गई बाऊण्ड्री तोड़ डाली है। वे मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें डराया धमकाया। धमकी से घबरा कर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि कब्जा करने वाले अजबपुर निवासी राजेंदर प्रसाद व नत्थनपुर निवासी एस एस पुंडीर है। फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

महिला डाक्टर ने पति व ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न व दहेज का मुकदमा

देहरादून। दून निवासी डाक्टर ने लोनी गाजियाबाद में मावी नर्सिंग होम चलाने वाले पति और उसके परिवार के लोगों पर शादी के बाद उत्पीड़न और दहेज में लाखों रुपये लेने के आरोप में केस दर्ज कराया है। पीड़िता और आरोपी पति दोनों पेशे से एमबीबीएस पास डाक्टर हैं। महिला ने […]

You May Like