जिलाधिकारी ने आमी नदी से प्रभावित गांवो का किया निरीक्षण

News Hindi Samachar

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद अपने सहयोगियों एसडीएम सहजनवा सुरेश राय व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के साथ बाढ़ प्रभावित गांवो का स्ट्रीमर से किया निरीक्षण। संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य हेतु दिया आवश्यक दिशा निर्देश। सहजनवां तहसील अंतर्गत आमी नदी से प्रभावित कसरौल सहित अन्य बाढ़ प्रभावित गाँवो का स्ट्रीमर से जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व एसडीएम सहजनवां सुरेश राय तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ स्ट्रीमर से निरीक्षण किया। तहसील क्षेत्र के आमी नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों की टीम के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्र कसरौल सहित अन्य गांवों का स्ट्रीमर से निरीक्षण कर बाढ़ ग्रस्त गांव में रह रहे ग्रामीणों से शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे राहत सामग्रियों के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। ग्रामीणों से कहा कि राजस्व कर्मियों द्वारा अगर राहत सामग्रियां व अन्य जरूरत की चीजों को पहुंचाने में आनाकानी करते हैं तो तुरंत मुझे अवगत कराया जाए।

जिलाधिकारी ने मातहतों को बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक अन्य दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा जलस्तर बढ़ते हुए देखकर बाढ़ चैकि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अपने कार्य करें। शरणार्थी शिविरों तथा स्वास्थ सेवाओं के साथ नाविकों व नावों की उपलब्धता का जिलाधिकारी ने जायजा लिया।इस दौरान डीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए मातहतों को कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने चेताया कि बाढ़ से राहत व बचाव में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसपी नार्थ ,एसडीएम सहजनवा व एनडीआरएफ के अधिकारी रहे मौजूद।

Next Post

अमेठी की बदौलत राजनीति चमकाते रहे लेकिन पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की: स्मृति ईरानी

अमेठी (उप्र)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 50 बिस्तरों के आयुर्वेद चिकित्सालय सहित 16 करोड़ रुपये से अधिक कीयोजनाओं का लोकार्पण किया और कहा कि आजादी के बाद से जो परिवार (गांधी परिवार) अमेठी से चुनकर दिल्ली जाता रहा […]

You May Like