जी-20 को लेकर दिल्ली में हुए कार्यों का जायजा लेंगे दून के अफसर

News Hindi Samachar

देहरादून: जी-20 समिट के लिए नई दिल्ली को बिल्कुल नए कलेवर में सजाया और संवारा गया है। दिसंबर में देहरादून में भी धामी सरकार वृहद स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है। ऐसे में तैयारियां बिल्कुल वर्ल्ड क्लास हो, इसके लिए एमडीडीए की एक टीम को दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया है।

Next Post

आज का पंचांग, 10 सितंबर 2023

पंचांग- 10 सितंबर 2023 विक्रम संवत – 2080, अनला शक सम्वत – 1945, शोभकृत पूर्णिमांत – भाद्रपद अमांत – श्रावण तिथि कृष्ण पक्ष एकादशी – 09:28 पी एम तक नक्षत्र पुनर्वसु – 05:06 पी एम तक योग वरीयान् – 11:20 पी एम तक सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय – […]

You May Like