डीएम ने डाकपत्थर बैराज पुल का निरीक्षण किया, भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के दिए निर्देश

News Hindi Samachar

देहरादून: जिलाधिकारी ने डाकपत्थर बैराज पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी विकासनगर को निर्देश दिए कि पुल की स्थिति भारी वाहनों का दबाव वहन करने योग्य नहीं है, इसलिए पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जाए। साथ ही उक्त पुल पर भारी वाहनों का आवागमन न हो सकें इसके लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए, ताकि भारी वाहनों के आवागमन से संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इसके लिए उन्होंने उप जिलाधिकारी विकासनगर को पुलिस, क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने एवं भारी वाहनों को उक्त पुल पर आवाजाही से रोका जाए। कहा कि पुल की क्षमता के अनुसार वाहनों का आवागमन कराया जाए तथा भारी वाहनों को रोकने के लिए पुल के दोनों ओर गाडर लगाया जाए केवल हल्के/छोटे वाहनों की आवाजाही करायें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विकास नगर विनोद कुमार, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद्र नेगी, तहसीलदार विकासनगर मुकेश रमोला एवं तहसील के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

विरासत को संरक्षित करने में उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन चारधाम यात्रा पर बनी डाक्यूमेंट्री और पुस्तक हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी। राज्य आर्थिकी पर्यटन क्षेत्र का मुख्य आधार है। मंगलवार को कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]

You May Like