नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

News Hindi Samachar
चमोली: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती 15 नवम्बर को पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाना नन्दानगर पर तहरीर देकर बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री जो दिनांक 14 नवम्बर को पांडव लीला देखने गांव में गई थी लेकिन घर वापस नहीं आयी तथा जिसे अजीत पुत्र कलम सिंह निवासी ग्राम घुनी अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद आरोपी अजीत पुत्र कलम सिंह निवासी ग्राम घुनी को आज थाना नन्दानगर घाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Next Post

केन्द्रीय राज्य मंत्री पहुंचे उत्तरकाशी, रेस्क्यू ऑपरेशन का किया निरीक्षण

देहरादून: गुरूवार को भी सिलक्यारा में  मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान  जारी है। सुरंगमें ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में साइट पर पहुंच निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने हादसे की […]

You May Like