पुलिस ने डिलीवरी बॉयज के साथ मीटिंग कर उनका सत्यापन किया

News Hindi Samachar
देहरादून: पुलिस ने जेमेटो कम्पनी के डिलीवरी बॉयज के साथ मीटिंग कर उनका सत्यापन कर हिदायत दी कि उनकी आड में कोई अपराध करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने सभी डिलीवरी बॉयज को हिदायत दी गई कि जिनके द्वारा अपने गृह जनपद के पुलिस थाने से पुलिस सत्यापन रिपोर्ट बनाकर जमा करें। पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के समस्त थाना एवं चैकी प्रभारियों को आदेशित किया गया था कि जनपद में विभिन्न कंपनियों के डिलीवरी बॉयज कलेक्शन एजेंट एवं रिकवरी एजेंट अपने कार्य के बहाने रेकी करते हैं और रैकी करने के उपरांत लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि गंभीर आपराधिक घटनाएं कर सकते हैं इसलिए सभी डिलीवरी बॉयज कलेक्शन एजेंट की गहनता से निगरानी कर अभियान चलाकर सत्यापन किया जाए। एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन ने थाना क्षेत्र में घूमने वाले जोमेटो कंपनी के टीम लीडर अवधेश चौधरी एवं रंजीत तोमर के साथ जोमैटो कंपनी के लगभग 40 डिलीवरी बॉयज के साथ थाना क्लेमेंट टाउन में मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सत्यापन कराने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान मौजूद सभी डिलीवरी बॉयज का सत्यापन करने के साथ एसएसपी द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी गई। सभी डिलीवरी बॉयज को हिदायत दी गई कि जिनके द्वारा अपने गृह जनपद के पुलिस थाने से पुलिस सत्यापन रिपोर्ट बनाकर जमा नहीं की गई है वह तत्काल एक सप्ताह के अंदर संबंधित थाने से पुलिस रिपोर्ट बनाकर जमा करा दें। इस दौरान सभी को थाने के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के नंबर भी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि यदि आप की आड़ में कोई व्यत्तिक कोई अवैध गतिविधि करता है तो उसकी सूचना भी तत्काल थाने को उपलब्ध कराएं।
Next Post

बृहस्पतिवार, 27 जुलाई 2023 का पंचांग

धर्म-संस्कृतिः राष्ट्रीय मिति श्रावण 05, शक संवत 1945 प्रथम (अधिक) श्रावण शुक्ल, नवमी, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2080। सौर श्रावण मास प्रविष्टे 12। मुहर्रम 08, हिजरी 1445 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 27 जुलाई सन् 2023 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु। राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे […]

You May Like