प्राचार्य ने किया पैठाणी में व्यवसायिक कॉलेज निर्माण कार्य का निरीक्षण

News Hindi Samachar

पौड़ी:  प्राचार्य राजकीय महाविघालय पाबौ, डॉ आर.के. उभान द्वारा निरीक्षण टीम के साथ राजकीय व्यवसायिक कॉलेज पैठाणी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया और प्रयोगशाला तथा अकादमिक ब्लॉक का कार्य काफी हद तक पूर्ण पाया गया। अभी प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण कार्य गतिमान है।

नोडल अधिकारी प्रोफेसर आर.के.उभान और निरीक्षण दल ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और साथ ही कार्यदाई संस्था से जुड़े अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण दल में डॉ कुसुमलता नौटियाल, डॉ रजनी बाला, डॉ तनुजा रावत मौजूद रहे।

Next Post

धूप खिलने से चढ़ा पारा ठंड से मिली राहत

अल्मोड़ा: फरवरी आधा बीतने के बाद मौसम ने करवट बदल ली है। हर रोज तापमान बढ़ रहा है। इससे दिन की ठंड गायब हो गई है। हालांकि अभी सुबह और शाम हल्की ठंड जारी है। मंगलवार को भी जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। दिन भर चटक […]

You May Like