प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ने पर भड़के लोग, भारी पुलिसबल तैनात

News Hindi Samachar
देहरादून: मंगलवार सुबह डोईवाला के कुआंवाला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ने पर लोग भड़क गए। सूचना मिलने पर बड़ी तादाद में वहां लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान विवाद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। मंदिर को वन विभाग द्वारा तोड़ा गया है। मौके पर पहुंचे लोग इसे दोबारा बनाने की तैयारी रहे हैं। आस-पास के लोगों का कहना है कि ये बेहद प्राचीन शिवलिंग है। बस शिवलिंग ही नहीं बल्कि उसके साथ माता काली की प्रतिमा को भी ध्वस्त किया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि रात में वन विभाग द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्राचीन मंदिर को तोड़ना गलत है और यह लोगों की आस्था को ठेस पहुंचता है।
Next Post

आज का पंचांग, 28 जून 2023

–आचार्य कृष्णदत्त शर्मा राष्ट्रीय मिति आषाढ़ 7, शक संवत् 1945, आषाढ़ शुक्ल, दशमी, बुधवार, विक्रम संवत् 2080। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 14। जिल्हिजा 09, हिजरी 1445 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 28 जून सन् 2023 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु। राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट […]

You May Like