बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित: मुख्यमंत्री धामी

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग, जनजातीय वर्ग, रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है। यह बजट भारत के गरीब लोगों को समर्पित है। ये सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है। यह देश की जनता के साथ विश्व की उम्मीदों को भी पूरा करने वाला बजट है। ये गरीबों का बजट है, नए भारत का संकल्प इस बजट में दिखाई देता है। भारत की अर्थव्यवस्था आज 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है। आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 पेश करते हुए नई कर व्यवस्था के तहत व्यक्तिगत कर छूट को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख करने की घोषणा की। उन्होंने ‘मेहनतकश मध्यवर्ग’ के लिए व्यक्तिगत आयकर में छूट की घोषणा करते हुए कहा, अभी 5 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में नई कर व्यवस्था के तहत सर्वाधिक सरचार्ज रेट को 37% से घटाकर 25% करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, देश में अधिकतम टैक्स रेट 42.74% है जो दुनिया के सर्वाधिक टैक्स रेट में से एक है। सरचार्ज में कटौती के साथ ही अधिकतम टैक्स रेट भी घटकर 39% हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट 2023-24 पेश करते हुए सिगरेट पर लागू सीमा शुल्क को 16% बढ़ाने की घोषणा की। वित्त मंत्री की इस घोषणा के बाद सिगरेट की कीमत बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि सिगरेट पर अंतिम बार तीन साल पहले सीमा शुल्क बढ़ाया गया था। वहीं, सरकार ने टैक्स स्लैब में भी बदलाव किए हैं।
Next Post

राजमार्ग पर धंसाव की रिपोर्ट के आधार पर बदरीनाथ धाम की यात्रा का नया स्वरूप तय होगा

चमोली जिले के अंतर्गत जोशीमठ शहर में भूधंसाव के कारणों की जांच में जुटे आठ संस्थानों के विज्ञानियों की रिपोर्ट के आधार पर बदरीनाथ धाम की यात्रा का स्वरूप तय होगा। जोशीमठ से गुजर रहे बदरीनाथ राजमार्ग पर कई जगह धंसाव हुआ है। विज्ञानियों की रिपोर्ट के बाद शासन यह […]

You May Like