बाड़मेर बस हादसे में बचाव कार्य में मदद करने वालों को सम्मानित करेगी सरकारः गहलोत

News Hindi Samachar

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर सड़क दुर्घटना में अपनी जान की परवाह किए बिना अन्य लोगों का जीवन बचाने वाले स्थानीय लोगों को जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए प्रशासन को बृहस्पतिवार को निर्देश दिए।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर सड़क दुर्घटना में अपनी जान की परवाह किए बिना अन्य लोगों का जीवन बचाने वाले स्थानीय लोगों को जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए प्रशासन को बृहस्पतिवार को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 38 अन्य लोग घायल हो गये थे। भांडियावास गांव के पास एक बस एवं एक ट्रक की आमने सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘बुधवार को बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना एक भीषण हादसा था, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। मैं इन सभी (मृतकों) के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में कई स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेलते हुए अन्य लोगों की जान बचाई। ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं।’’ गहलोत ने प्रशासन को बचाव अभियान में मदद करने वाले इन सभी लोगों को जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने का निर्देश दिया है।

Next Post

प्रशासन की टीम ने नशामुक्ति केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया

देहरादून। जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित नशामुक्ति केन्द्रों द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायतों के मामलों को लेकर जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए सभी नशामुक्ति केन्द्रों का कमेटी एवं पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए […]

You May Like