बृहस्पतिवार, 13 जुलाई 2023 का पंचांग

News Hindi Samachar

धर्म-संस्कृतिः राष्ट्रीय मिति आषाढ़, 22 शक सम्वत् 1945 प्रथम (शुद्ध) श्रावण कृष्ण, एकादशी, बृहस्पतिवार, विक्रम सम्वत् 2080। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 29। जिल्हिजा 24, हिजरी 1445 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 13 जुलाई सन् 2023 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु। राहूकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। एकादशी तिथि सायं 06 बजकर 25 मिनट तक उपरांत द्वादशी तिथि का आरंभ।

कृतिका नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 52 मिनट तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र का आरंभ। शूल योग प्रातः 08 बजकर 52 मिनट तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ। बव करण प्रातः 06 बजकर 13 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात वृष राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय: सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय : शाम 7 बजकर 21 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 11 मिनट से 4 बजकर 51 मिनट तक। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 7 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 7 बजकर 20 मिनट से 7 बजकर 41 मिनट तक। अमृत काल सुबह 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 10 मिनट तक।

राहुकाल दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक। सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 10 बजकर 8 मिनट से 11 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 3 बजकर 40 मिनट से 4 बजकर 36 मिनट तक।

आज का उपाय : आज किसी जरुरमंद लोगों को पीले वस्त्र दान करें या खाने का सामान दें।

आचार्य कृष्णदत्त शर्मा

Next Post

चाय बागान मामले में हाईकोर्ट सख्त, ठोका 20 हजार जुर्माना

देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट ने चाय बागान की सीलिंग की भूमि की खरीद-फरोख्त मामले में दायर एक जनहित मामले की सुनवाई के दौरान सरकार द्वारा समय पर हलफनामा दाखिल न किये जाने पर नाराजगी जतायी। हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस […]

You May Like